हलहारिणी अमावस्या 2020 : Halharini Amavasya पर राशिनुसार कैसे करें पूजन, जानिए ज्योतिष एक्सपर्ट *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव* से हलहारिणी अमावस्या 21 जून को है। अमावस्या तिथि पर पितृ देवताओं के लिए तर्पण एवं विशेष धूप-ध्यान, पूजन आदि करना चाहिए। इसे आषाढ़ी अमावस्या भी कहते हैं। इस अमावस्या को भगवान शिव विशेष वरदान देते हैं। आइए जानते हैं रविवार को आने वाली हलहारिणी अमावस्या पर राशिनुसार कैसे करें पूजन- मेष- शिव जी को गुड़ चढ़ाएं। वृष- दही से शिव का अभिषेक करें। मिथुन- गन्ने के रस से शिव का अभिषेक करें। कर्क- कच्चे दूध और पानी से शिव का अभिषेक करें। सिंह- शिव को खीर का भोग लगाएं। कन्या- भगवान शंकर को बिल्व पत्र चढ़ाएं। तुला- कच्चे दूध से शिव का अभिषेक करें। धनु- पंचामृत से शिव का अभिषेक करें। वृश्चिक- शिव को गुलाब के फूल च़ढ़ाएं। मकर- शिव को नारियल का जल चढ़ाएं। कुंभ- शिव जी का सरसों के तेल से अभिषेक करें। मीन- केसर युक्त दूध से शिव का अभिषेक करें। *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव* astroexpertsolution.com