देव सृष्टि कौन चलाएगा । Jyotishacharya Dr Umashankar misra-9415087711 गुरु महाराज-- गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई तक सृष्टि मैं चलाऊंगा । उसके बाद दो महीने सावन के (इस बार अधिकमास है) भगवान शिव चलाएंगे 31 अगस्त तक । उसके बाद 7 सितंबर जन्माष्टमी तक भगवान श्रीकृष्ण सृष्टि संभालेंगे। उसके बाद 28 सितंबर अनंत चतुर्दशी तक भगवान गणेश सृष्टि संभालेंगे । उसके बाद पितृ देवता श्राद्ध पक्ष अमावस्या 14 अक्तूबर तक सृष्टि संभालेंगे । फिर माता दुर्गा विजयदशमी 24 अक्टूबर तक सृष्टि संचालन करेंगी । फिर 12 नवंबर दिवाली तक माता लक्ष्मी सृष्टि संचालन करेंगी। 12 नवंबर से 23 नवंबर तक यमुना, गंगा, नर्मदा, आंवला, बेल, गाय, आदि सृष्टि चलाएंगे । 23 नवंबर देव प्रबोधिनी एकादशी को भगवान विष्णु जग जाएंगे और सृष्टि का कार्यभार अपने ऊपर ले लेंगे ।