Kal arthat 3 अगस्त 2020 सावन का पांचवा सोमवार और पूर्णिमा तिथि होने के कारण विशेष फलदायक है इस दिन भाई अपनी बहनों की मंगल कामना करते हुए शिव भगवान का अभिषेक करें और बहन अपने भाइयों की मंगल कामना करते हुए शिव भगवान का अभिषेक करना चाहिए सोमवार और पूर्णिमा साथ होने आज सावन का आखिरी दिन होने से शिव आराधना का इस दिन बहुत ही पुण्य फल प्राप्त होगा राखी के शुभ अवसर पर Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 कुछ अच्छे उपाय आपको बताने जा रहा हूं रक्षाबंधन पर दरिद्रता दूर करने के लिए क्या उपाय करें ? 1. अपनी बहन के हाथ से गुलाबी कपडे में अक्षत , सुपारी और एक रूपये का सिक्का ले लें 2. इसके बाद अपनी बहन को वस्त्र और मिठाई उपहार में दे दें , उनका चरण छूकर आशीर्वाद लें 3. गुलाबी कपडे में सारे सामान को बांधकर अपने धन स्थान पर रख दें आपकी दरिद्रता दूर होनी शुरू हो जाएगीचन्द्र खराब होने की स्थिति में दूध से चन्द्र को अर्घ्य देकर वहीं बैठकर 'ॐ सोमेश्वराय नम:' का यथाशक्ति जप करें। दूध का दान करें। शिव भगवान व शिव परिवार को चांदी की राखियां अर्पित करें (5) जिन्हें कालसर्प दोष हो, वे सर्प पूजन करें तथा चांदी की डिब्बी में शहद भरकर नाग नागिन के जोड़े सहित शिव भगवान के मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ावे (6) माता सरस्वती का मंत्र 'ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:' स्फटिक की माला पर यथाशक्ति जपें, लाभ होगा। चंद्र एवं राहु की शांति होगी। 7) शत्रु शांति के लिए हनुमानजी को चोला चढ़ाएं तथा गुड़ का नेवैद्य, गुलाब के पुष्प चढ़ाएं। (8) ऐसा कोई पौधा, जो किसी वटवृक्ष के नीचे लगा हो, घर में लाकर गमलें में लगाएं, समृद्धि बढ़ेगी। (9) नजर दोष हो तो फिटकरी का टुकड़ा नजर लगे व्यक्ति पर से उतारकर चूल्हे में जला दें, दोष दूर होगा। (10) किसी व्यक्ति ने पैसा लिया तो है, लेकिन दे नहीं रहा। सूखे कपूर से काजल पाड़ें तथा एक कागज पर उसका नाम लिखकर भारी पत्‍थर के नीचे दबा दें, लाभ होगा। (11) यदि घर में आए दिन दुर्घटना होती हों तो काली या महाकाली यंत्र को घर में छुपाकर स्थापित कर दें। (12) विवाह न हो रहा हो तो पुराना ताला जो खुला हो तथा खराब भी न हो, चाभी अपने पास रख लें तथा अपने से पर से उतारकर रात्रि में चौराहे पर फेंक दें, पलटकर न देखें। (13) बीमारी ठीक न हो रही हो तो रात्रि में कुछ हलुवा पत्तल पर रखकर रोगी पर से 11 बार उतारकर चौराहे पर रख दें या रात्रि में एक दिन पहले कोई सिक्का रोगी के सिरहाने रख दें। सुबह श्मशान की चारदीवारी में फेंक दें रोगी को शीघ्र लाभ मिलेगा