बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें। उन्हें सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है।Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra फ़्लैट सo A 3/ 7 0 2 पारिजात अपार्टमेंट , विक्रांत खण्ड शहीदपथ , अवधबस स्टेशन के समीप Mob - 9415 087 711 Mob- 923 5722 996 🙏🙏 1 श्रीगणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं।   2 * गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।    3 * मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें।     4 * गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें।   5 . बुधवार का दिन विशेष रूप से गणेशजी का होता है इसीलिए आपको इस दिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना विशेष लाभ देगा।   6 . इसके अलावा आप गणेश मंदिर जाकर उन्हें दूर्वा अर्पित करें और लड्डू का भोग जरूर लगाएं। 7 बुधवार को पहले किन्नरों को कुछ पैसे दान दें, फिर कुछ पैसे उनसे उनके पास से आशीर्वाद के रूप में ले लें और उन पैसों को पूजा के स्थान पर रखकर धूपबत्ती दिखाएं और हरे कपड़े में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दें। इससे धन में बरकत आएगी 8. अगर आप कोई तांत्रिक उपाय करना चाहें तो ये भी कर सकते हैं कि बुधवार के दिन 7 साबुत कौड़ियां लें। कौड़ियां बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों पर आसानी से मिल जाती हैं। इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे खड़े मूंग लें और दोनों को एक हरे कपड़े में बांधकर चुपचाप किसी मंदिर की सीढ़ियों पर रख आएं। लेकिन ध्यान रखें कि इस संबंध में किसी को कुछ न बताएं और पूरी आस्था रखें।    9 बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबालकर उसमें घी और शकर मिलाकर गाय को खिलाएं। इससे जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलती है। 10 इस दिन पर्स, तिजोरी, सजावट का सामान, जुते, लोहे का सामान, फर्नीचर और मोबाइल खरीदना शुभ नहीं होता इसीलिए इस दिन इनकी खरीदारी करने से बचें। 11 बुधवार का दिन, बुध ग्रह का दिन होता है, इसलिए इस दिन बर्तन, चावल, दवाइयां, ज्वलनशील उत्पाद जैसे लकड़ियां गैस, एक्वेरियम आदि खरीदना अशुभ होता है। शास्त्रों के अनुसार बुधवार का दिन गणेश जी की उपासना के लिए सर्वोत्तम माना गया है। 12 यह दिन प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा तीक्ष्ण बुद्धि के साथ-साथ सभी प्रकार के कष्ट निवारण के लिए बेहद खास है। 13 बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा इस मंत्र से करने पर जीवन के हरेक संकट का समाधान होता है। शास्त्रों के अनुसार बुधवार का दिन गणेश जी की उपासना के लिए सर्वोत्तम माना गया है। यह दिन प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा तीक्ष्ण बुद्धि के साथ-साथ सभी प्रकार के कष्ट निवारण के लिए बेहद खास है। 14 बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा इस मंत्र से करने पर जीवन के हरेक संकट का समाधान होता है। गणेश मंत्र दुर्वा करान्सह रितान मृतन्मंगल प्रदान। आनी तांस्तव पूजार्थ गृहाण परमेश्वर।। 15 भगवान गणेश को पीला रंग अत्यंत प्रिय है। इसलिए इनकी पूजा में पीले रंग के पुष्प का प्रयोग करना चाहिए। गणेश जी की पूजा में पूजन सामग्री 'ऊँ गं गणपतये नम:, या श्री गणेशाय नम:' इस मंत्र से गणेश जी को अर्पित कर सकते हैं। 16 शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे काम हैं जिसे चाहकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि बुधवार के दिन ऐसे कामों को करने से भगवान गणेश नाराज होते हैं।  इन कार्यों को नहीं करना चाहिए बुधवार के दिन भूलकर भी किसी किन्नर का अपमान न करें। 17 तुलसी के नीचे गिरे पत्तों को उठाकर धोकर उनका सेवन करें।    18 * घर से सौंफ खा कर निकलें।    19 * 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:' मंत्र का जप करें।  20 बुधवार के दिन दुर्गा मां की भी आराधना की जाती है। इस दिन को बल, विद्या और बुद्धि प्राप्ति के लिए बेहद शुभ माना जाता है। दुर्गा मां को बल और सभी दुखों का निवारण करने वाली देवी माना गया है। बुधवार के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करना बहुत ही फलदायी होता है। अगर अधिक समय नहीं हो तो 12 वें अध्याय और कुंजीकास्तोत्र का पाठ कर लेना चाहिए। 21 इस दिन घर से बाहर निकलने से पहले सिंदूर का तिलक लगाना आपके लिए शुभ फलदायी हो सकता है। इस दिन हरे रंग का वस्त्र धारण करें। अगर हरे रंग का वस्त्र ना हो तो हरे रंग का रुमाल रख सकते हैं। हरा रंग बुध की उर्जा को अवशोषित करके स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव डालता है। यह आपकी बुद्धि को भी नियंत्रित करने में सहायक रहता है 22 बुध ग्रह का संबंध व्यापार से माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन किसी से उधार लेन-देन नहीं करना चाहिए। इस दिन उधार लेन-देन करने से संचित धन में कमी आती है। कारोबारियों को मंदी का सामना करना पड़ता है। आर्थिक समृद्धि के लिए बुधवार को धन का निवेश करना शुभ माना गया है। अगर आप शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं या अन्य माध्यमों से धन बढ़ाना चाहते हैं तो बुधवार को धन जमा करना शुरू करें। 23 बुधवार के दिन यदि यात्रा करनी हो तो प्रयास करें कि आपकी यात्रा पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर हो। बुधवार के दिन उत्तर और पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए इस दिन इस दिशा में दिशा शूल माना जाता है जो कष्टकारी हो सकता है। अगर यात्रा करनी हो तो सौंफ या मूंग की दाल खाकर जाएं। 24बुध ग्रह का संबंध व्यापार से माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन किसी से उधार लेन-देन नहीं करना चाहिए। इस दिन उधार लेन-देन करने से संचित धन में कमी आती है। कारोबारियों को मंदी का सामना करना पड़ता है। आर्थिक समृद्धि के लिए बुधवार को धन का निवेश करना शुभ माना गया है। अगर आप शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं या अन्य माध्यमों से धन बढ़ाना चाहते हैं तो बुधवार को धन जमा करना शुरू करें। 25 बुधवार के दिन यदि यात्रा करनी हो तो प्रयास करें कि आपकी यात्रा पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर हो। बुधवार के दिन उत्तर और पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए इस दिन इस दिशा में दिशा शूल माना जाता है जो कष्टकारी हो सकता है। अगर यात्रा करनी हो तो सौंफ या मूंग की दाल खाकर जाएं।