ग्रह दोष इन कारणों से आप जान सकते हो कि आपका कौन सा ग्रह खराब है। आइये समझते है । Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra फ़्लैट सo A 3/ 7 0 2 पारिजात अपार्टमेंट , विक्रांत खण्ड शहीदपथ , अवधबस स्टेशन के समीप Mob - 9415 087 711 Mob- 923 5722 996 🙏🙏 सूर्य सूर्य दोष के लक्षण: असाध्य रोगों के कारण परेशानी, सिरदर्द, बुखार, नेत्र संबंधी कष्ट, सरकार के कर विभाग से परेशानी, नौकरी में बाधा, समझ लीजिये चंद्र ग्रह खराब है। जब सूर्य ग्रह खराब हो तो क्या करें: ऐसी स्थिति मे आप सूर्य ग्रह से सम्बन्धी वस्तुओं का दान करे एवं आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। चंद्रमा चंद्रमा दोष के लक्षण: जुकाम, पेट की बीमारियों से परेशानी, घर में असमय दुधारू पशुओं की मत्यु की आशंका, अकारण शत्रुओं का बढ़ना, धन का हानि,फेफड़े के रोग,बिना वजह मानसिक तनाव समझ लीजिये चंद्र ग्रह खराब है। जब चंद्र ग्रह खराब हो तो क्या करें: चन्द्रमा की वस्तुओं का दान करे, शिव आराधना करें,किसी ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें। मंगल मंगल दोष के लक्षण: घर में चोरी होने का डर, घर-परिवार में लड़ाई-झगड़े की आशंका, भाई के साथ संबंधों में अनबन, दांपत्य जीवन में तनाव, अकाल मृत्यु की आशंका, जमीन विवाद समझ लीजिये मंगल ग्रह खराब है। जब मंगल ग्रह खराब हो तो क्या करें: बजरँगबली की सेवा करे,मंगल की वस्तुओं का दान करे, मंगलवार व्रत रखें, सात्विक भोजन करें । बुध बुध दोष के लक्षण: स्वभाव में चिड़चिड़ापन, जुए-सट्टे के कारण धन की बड़ी हानि, दांत से जुड़े रोगों के कारण परेशानी, सिर दर्द के कारण अधिक तनाव की स्थिति, त्वचा रोग बढ़ते जायेगे समझ लीजिये बुध ग्रह खराब है। जब बुध ग्रह खराब हो तो क्या करें: इस स्थिति मे बुध का दान करे,देवी पाठ करे, हरे वृक्षों की सेवा करे, घर मे तुलसीजी की सेवा करें। गुरू गुरू दोष के लक्षण: सोने की हानि, चोरी की आशंका, उच्च शिक्षा की राह में बाधाएं, झूठे आरोप के कारण मान-सम्मान में कमी, पिता को हानि होने की आशंका, कन्या की शादी मैं परेशानी समझ लीजिये गुरू ग्रह खराब है। जब गुरू ग्रह खराब हो तो क्या करें: ऐसी स्थिति मैं गुरु का दान करे। बुजुर्गो ,ब्राह्मणों, सन्तो के चरण छूकर आशीर्वाद ले। पीपल या केले की पूजा करें । शुक्र ग्रह शुक्र दोष के लक्षण: बिना किसी बीमारी के अंगूठे, त्वचा संबंधी रोगों से परेशानी, राजनीति के क्षेत्र में हानि, प्रेम व दापंत्य संबंधों में अलगाव, जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर तनाव समझ लीजिये शुक्र खराब है। जब शुक्र ग्रह खराब हो तो क्या करें: श्री सूक्त का पाठ करे, गाय को ज्वार खिलावें । मन्दिर मैं घी,कपूर, रुई की बत्ती,इतर दान करे। शनि ग्रह शनि दोष के लक्षण: पैतृक संपत्ति की हानि, हमेशा बीमारी से परेशानी, मुकदमे के कारण परेशानी, बनते हुए काम का बिगड़ जाना, घुटनो के नीचे दर्द, समझ लीजिये शनिदेव अप्रसन्न हैं। जब शनि ग्रह खराब हो तो क्या करें: शनिदेव को शनिवार सांय तेल, उड़द, काली तिल अर्पित करे, विकलांग की सेवा करे, काली गाय को रोटी दे । राहु राहु दोष के लक्षण: नशे की लत लगना, भगवान के प्रति नास्तिक, गैस बनना, मोटापे के कारण परेशानी, अचानक दुर्घटना, लड़ाई-झगड़े की आशंका, हर तरह के व्यापार में घाटा, कुबुद्धि होना, समझ जाएं राहू खराब हैं। क्या करें: ऊं ऐं सरस्वत्यै नम मंत्र का 1 माला जाप करें, तांबेके बर्तन में गुड़, गेहूं भरकर बहते जल में प्रवाहित करें, माता से संबंध मधुर रखें केतु ग्रह केतु दोष के लक्षण: बुरी संगत के कारण धन का हानि, जोड़ों के दर्द से परेशानी, संतान का भाग्योदय न होना, स्वास्थ्य के कारण तनाव, कुत्ते का काटना समझ लीजिये केतु खराब है। जब केतु ग्रह खराब हो तो क्या करें: भगवान गणेश की आराधना करें, गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें, दो रंगे कुत्ते को रोटी दे, गरीब को दोरंगा कम्बल दान करे। 🌷 बाल काले व मजबूत बनाने के लिए 🌷 👩🏻 नींबू रस और आँवला रस मिलाकर सिर पर लगा दो अथवा तो केवल आँवले का रस लगा दो। 15 - 20 मिनट बाद नहाओ तो आँवले का रस सिर की गर्मी खींच लेगा। बाल जल्दी सफेद नहीं होंगे और बालों की जड़ें कमजोर नहीं होंगी, बाल बने रहेंगे। यदि आँवले का रस नहीं मिले तो आँवले के चूर्ण को रात को पानी में भिगो दो और सुबह उसी का उपयोग कर लो। 🌷 वास्तु शास्त्र 🌷 🏡 *बिना स्नान किये किचन में प्रवेश करने से किचन में नेगेटिव एनर्जी आती है और घर के सदस्यों में चिड़चिड़ापन और आलस्य बढ़ता है 🌷 धन, आरोग्य एवं शांति की प्राप्ति के लिए 🌷 💐