विदेश में दिखाई देगा 10 जून में लगने वाला सूर्यग्रहण 【ज्योतिषाचार्य पं. सुनील मिश्रा(सोनू)7705044995】 ============================ ✍🏻वर्ष 2021 का पहला सूर्य ग्रहण इसी माह लगने वाला है, खास बात यह है कि इसी दिन सूर्य देव के पुत्र माने जाने वाले शनि देव का जन्मोत्सव भी है, ऐसे में ग्रहण के दिन सूर्य के साथ ही शनि देव का भी असर आम जनजीवन पर पड़ेगा, यह ग्रहण 10 जून को दोपहर 1.42 मिनिट से शुरू होकर शाम 6.41 मिनिट तक रहेगा। ग्रहण का अलग-अलग राशि के लोगों पर प्रभाव भी अलग-अलग पड़ेगा। ज्‍येष्‍ठ की अमावस्‍या को हुआ था शनिदेव का जन्‍म सूर्य पुत्र शनिदेव का जन्मोत्सव ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस दिन शनि देव की पूजा-अर्चना का विशेष फल मिलता है। शनि देव का असर मनुष्‍य के जीवन पर काफी गहरा होता है। इसलिए इनकी पूजा-अर्चना में विशेष सतर्कता की जरूरत होती है। यह ग्रहण वलय अर्थात् रिंग के आकार में दिखेगा यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका के अलावा कुछ अन्‍य देशों में भी दिखेगा। भारत में नहीं लगेगा ग्रहण का सूतक ज्‍योतिष आचार्य ने बताया कि यह सूर्यग्रहण हमारे देश में दृश्‍य नहीं होगा। ग्रहण से जुड़े विधान के अनुसार सूतक वहीं लगता है, जहां ग्रहण दृश्‍य होता है। भारत में दृश्‍यता नहीं होने के कारण इसका सूतक भी नहीं लगेगा। सूतक वह समय है, जब शुभ कार्यों के अलावा पूजा-अर्चना, खाना-पीना आदि वर्जित रहता है। इस अवधि में व्रत रहकर भगवान के नाम का जाप शुभ फलदायी माना गया है। वृष राशि वालों का सतर्क रहने की जरूरत इस ग्रहण के कारण वृष राशि वाले लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य में दिक्‍कत, धन की हानि, बेकार का खर्च होने जैसे प्रभाव दिख सकते हैं। वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए ग्रहण शुभ रहेगा। उनके लिए नई संभावनाओं के अवसर बनेंगे। मीन राशि वालों के लिए भी यह ग्रहण सकारात्‍मक प्रभाव पैदा करेगा। शनि देव के नकारात्‍मक असर से बचने के लिए भगवान हनुमान की पूजा करनी चाहिए। "ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र, वैदिक अनुष्ठान व समस्त धार्मिक कार्यो के लिए संपर्क करें:- *✍🏻आचार्य:- पं. सुनील मिश्रा(सोनू)7705044995