*हनुमान जी के किस चित्र या मूर्ति के पूजन से पूरी होती है हर मनोकामना,... *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 9415087711 Astroexpertsolution.com हनुमान जी की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. उनके भक्त उन्हें प्रसन्न करने की हर संभव कोशिश करते हैं. पर बजरंगबली तो भोले देव हैं. जिस तरह वे राम भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं, उसी तरह उनकी खास तरह की छवि पूजने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए भक्त मंगलवार और शनिवार के दिन उनका पूजन करते हैं. अगर आप भी महावीर के भक्त हैं, तो जानें ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र से कि किस तरह के चित्र या मूर्ति का पूजन विशेष फलदायी माना गया है. – अगर आप नौकरी पाना चाहते हैं तो ऐसी तस्वीर की पूजन करें जिसमें हनुमान जी का स्वरूप सफेद हो. – मन में बुरे विचार आ रहे हों, मन अशांत हो तो ऐसे चित्र या मूर्ति का पूजन करें जिसमें वे भगवान राम की भक्ति में लीन हों. – साहस या पराक्रम पाने की इच्छा है तो हनुमान जी की गदा लिए तस्वीर या मूर्ति का पूजन करें. – कोई खास मनोकामना है तो प्रत्येक मंगलवार तिल के तेल में मिला सिंदूर हनुमान जी को अर्पित करें. – मंगलवार को सिंदूर अर्पित करने से ग्रह दोष दूर होते हैं. दुर्घटनाओं से रक्षा होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है. सिंदूर को पीपल या पान के पत्ते पर रखकर चढ़ाएं. – हनुमान जी के मंदिर में लाल ध्वज चढ़ाना लाभकारी होता है. ध्वज तिकोना होना चाहिए. इस पर राम लिखा होना चाहिए. – जीवन में उन्नति चाहते हैं तो भगवान हनुमान के ऐसे चित्र का पूजन करें जिसमें वे राम, सीता जी के चरणों में बैठे हों.... *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 9415087711 Astroexpertsolution.com