भगवान शिव को समर्पित इस माह में शिव जी को कैसे प्रसन्नकिया जाय इसको बताने जा रहा हूँध्यान से पढ़े और भगवान शंकर को प्रसन्न करके जीवन को सार्थक बनाये। Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 923 5722 996 सबसे पहले जानिए महादेव को श्रावण मास वर्ष का सबसे प्रिय महीना क्यों लगता है। जब सूर्य कर्क राशि में गोचर करता है, तब सावन महीना प्रारम्भ होता है। सूर्य गर्म है एंव चन्द्र ठण्डक प्रदान करता है, इसलिए सूर्य के कर्क राशि में आने से झमाझम बारिस होती है। जिसके फलस्वरूप लोक कल्याण के लिए विष को ग्रहण करने वाले देवों के देव महा देव को ठण्डक व सुकून मिलता है। शायद यही कारण है कि शिव जी को सावन महीना से इतना गहरा लगाव है। आइये अब जानते है शिव जी को प्रसन्न करने के उपाय। विल्वपत्र शिव जी को अत्यंत प्रिय है इसको शिवलिंग पर अर्पित करने से शिवजी अत्यंत प्रसन्न होते है। बिल्वपत्र कैसे चढ़ायें पूजा में क्या और करना है ये जानिए। 1- बिल्वपत्र भोले नाथ पर सदैव उल्टा रखकर अर्पित करें। 2- बिल्वपत्र में चक्र एंव वज्र नहीं होने चाहिए। कीड़ो द्वारा बनायें हुये सफेद चिन्हों को चक्र कहते है और डंठल के मोटे भाग को वज्र कहते है। 3- बिल्वपत्र कटे या फटे न हो। ये तीन से लेकर 11 दलों तक प्राप्त होते है। रूद्र के 11 अवतार है, इसलिए 11 दलों वाले बिल्वपत्र चढ़ायें जाये ंतो महादेव ज्यादा प्रसन्न होंगे। 4- बिल्वपत्र चढ़ाने से तीन जन्मों तक पाप नष्ट हो जाते है। 5- शिव के साथ पार्वती जी पूजा अवश्य करें तभी पूर्ण फल मिलेगा। 6- पूजन करते वक्त रूद्राक्ष की माला अवश्य धारण करें। 7- भस्म से तीन तिरछी लकीरों वाला तिलक लगायें। 8- शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ प्रसाद ग्रहण नहीं करना चाहिए। 9- शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही करें। 10- शिव जी पर केंवड़ा व चम्पा के फूल कदापि न चढ़ायें। इसके बाद शिव जी के 11 नामों का उच्चारण करे इसे करने से हर मनोकामना पूर्ण होगी। 1- ऊॅ अघोराय नामः।2- ऊॅ शर्वया नमः।3-ऊॅमहेश्वराय नमः।4- ऊॅ ईशानाय नमः।5- ऊॅ शूलपाणे नमः।6- ऊॅ भैरवाय नमः।7- ऊॅ कपर्दिने नमः।8- ऊॅ त्रयम्बकाय नमः।9- ऊॅ विश्वरूपिणे नमः।10- ऊॅ विरूपक्षाय नमः। 11- ऊॅ पशुपते नमः। (2)अब अगर आपको अपनी राशि मालूम हो तो राशियों के मुताबिक भोले बाबा को प्रसन्न करें।1माला जप नीचे दिए गए राशि मंत्रो के अनुसार करे। मेष- ऊॅ मंगलाय नमः का जप करें एंव मीठे जल से अभिषेक करें। वृष- ऊॅ तेजोनिधाय नमः का जप करें तथा दही से अभिषेक करें। मिथुन- ऊॅ वागीशाय नमः का उच्चारण करें एंव बिल्प पत्र, भाॅग, धतूरा आदि चढ़ायें। कर्क- ऊॅ सोमाय नमः का जप करें व दूध व मिश्री मिलाकर आभिषेक करें। सिंह- ऊॅ बभ्रवे नमः मन्त्र का उच्चारण करके जल से अभिषेक करें। कन्या- ऊॅ जीवाय नमः मन्त्र का जाप करें एंव कुशा व दूर्वा चढ़ायें। तुला- ऊॅ भूमिपुत्राय नमः का उच्चारण करते हुये दूध से अभिषेक करें। वृश्चिक- ऊॅ महीप्रियाय नमः का जप करते हुये गन्ने के रस से अभिषेक करें। धनु-ऊॅ भुजाय नमः का उच्चारण करें तथा कनेर का फूल व धतूरा चढ़ायें। मकर- ऊॅ गंगाधराय नमः मन्त्र का जप करते हुये बिल्पपत्र व शमी की पतियाॅ चढ़ायें। कुम्भ- ऊॅ नीलकमलाय नमः का जप करें तथा रूद्राष्टक का पाठ करें। मीन- ऊॅ भास्कराय नमः मन्त्र का उच्चारण करते हुये दूध, दही, घी आदि से अभिषेक करें। (3)अब जानिए शिव जी पर कौन सा पुष्प चढ़ाने से क्या लाभ होगा? बिल्वपत्र चढ़ाने से- पापों से मुक्ति मिलेगी। कमल का फूल चढ़ाने से- धन वृद्धि एंव शान्ति प्राप्त होगी। कुशा के चढ़ाने से- मुक्ति एंव सौभाग्य में वृद्धि होगी। दूर्वा चढ़ाने से- आयु में वृद्धि तथा दुर्घटना से रक्षा। आक का फूल चढ़ाने से- पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कनेर का फूल चढ़ाने से- शरीर निरोगी होगा और कष्टों में कमी आयेगी। शमी पत्र चढ़ाने से- पापों का नाश होगा एंव विरोधियों का दमन होगा। (4)सावन महीने के हर दिन पूजन करने का भिन्न-2 फल प्राप्त होते है। रविवार- इस दिन शिव जी का विधिवत पूजन करने से सन्तान का विकास एंव पाप का नाश होगा। सोमवार- इस दिन शिव जी का पूजन करने से घर की स्त्रियाॅ स्वस्थ्य रहेंगी और धन का लाभ होगा। मंगलवार- इस दिन शंकर जी का पूजन करने से शरीर निरोग होगा एंव भाईयों का आपस में प्रेम बढ़ेगा। सावन महीने के हर दिन पूजन करने का भिन्न-2 फल बुधवार- इस दिन शंकर जी का पूजन करने से बुद्धि का विकास होगा और सन्तान का पढ़ाई में मन लगेगा। गुरूवार- इस दिन भोले बाबा का पूजन करने से पुत्र-पौत्रादि में वृद्धि होगा व आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। शुक्रवार- इस दिन शंकर जी का पूजन करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आयेगी एंव भौतिक संसाधनों की वृद्धि होगी। शनिवार- इस दिन महादेव जी का पूजन करने से रूके हुये कार्य बनेंगे तथा शत्रुओं का दमन होगा। (5)सोमवार का दिन शिव जी का दिन होता है।सावन के प्रत्येक सोमवार को शिव जी पर कोई विशेष वस्तु अर्पित की जाती है, जिससे शिव जी बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है।इसे शिव मुटठी कहते है।इसे चढाने से शिव जी बहुत प्रसन्न होते है। पहला सोमवार- एक मुटठी कच्चे चावल चढ़ाने से लाभ होता है। दूसरा सोमवार- एक मुटठी सफेद तिल चढ़ायें। तीसरा सोमवार- एक मुटठी हरी वाली खड़ी मूंग चढ़ायें। चौथा सोमवार- एक मुटठी जौ आर्पित करें। नोट- यदि सावन में पांच सोमवार न पड़े तो अन्तिम सोमवार को दो मुटठी सूखे मेवा व मीठे का भोग चढ़ायें। Jyotish Aacharya Dr Umashankar Mishra Siddhivinayak Jyotish AVN vastu Anusandhan Kendra Vibhav khand 2 Gomti Nagar AVN vedraj complex purana RTO Chauraha latouche Road Lucknow 9415 0877 11 923 5722 996