हाथ में ऐसी रेखाएं होने पर नहीं टिकता है पैसा, बना रहता है कर्ज ************ Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra Siddhivinayak Jyotish AVN Vastu Anusandhan Kendra Vibhav khand 2 Gomti Nagar Lucknow 9415 087 711 हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की हथेली की रेखाएं उसके जीवन के कई राज को खोल देती हैं। इसके जरिए ना सिर्फ आप अपना भविष्य जान सकते हैं बल्कि आप आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नौकरी में प्रमोशन हो या फिर व्यापार में वृद्धि, इनमें व्यक्ति के हाथ की रेखाएं भी काफी हद तक जिम्मेदार हो सकती हैं। हस्तरेखा शास्त्र का फायदा यह है कि आप बिना किसी ज्‍योतिषी के पास जाए खुद ही अपने हाथ की रेखाओं को देखकर अपने व्‍यापार का भविष्‍य जान सकते हैं। आइए जानते हैं उन रेखाओं के बारे में जिनके होने पर आपके पास पैसा नहीं टिकता… होती है धन हानि --------------------- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी हथेली पर भाग्य रेखा मोटी से पतली हो तो आपको व्यापार में काफी लाभ मिलता है। नया व्यापार भी आपको लाभ देगा। वहीं अगर मंगल और शनि ग्रह प्रतिकूल हों या फिर उनकी दशा ठीक ना हो तो यह आपको हानि करवाता है। आर्थिक स्थिति होती है खराब ------------------------------------- अगर आपकी हथेली पर भाग्य रेखा और जीवन रेखा एक साथ होती हैं। जीवन रेखा सीधी हो और मंगल पर्वत पर कई रेखा हो तो धन की स्थिति बहुत खराब होती है। दूसरों पर रहता है ज्यादा निर्भर ---------------------------------------- अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर भाग्यरेखा चंद्र पर्वत से शुरू होते हुए सीधे शनि पर्वत पर जाती है तो इसका अर्थ होता है कि व्यक्ति दूसरों पर ज्यादा से ज्यादा निर्भर रहता है। वह अपने कार्य के लिए दूसरों की मदद और सलाह लेता है। सारा धन हो जाता है खर्च --------------------------------- व्यक्ति हथेली पर भाग्य रेखा अगर मस्तिष्क रेखा पर रुकी हुई हो और दोनों का जोड़ भी लंबा हो। साथ ही मंगल रेखा पर एक से अधिक रेखाएं हो तो ऐसी स्थिति में लक्ष्मी का आगमन तो होता ही है लेकिन कई समस्याएं भी साथ में आती है। इनको सुलझाने में सारा धन खर्च हो जाता है। कई समस्याओं का करना पड़ता है सामना ----------------------------------------------- अगर व्यक्ति के मणिबंध के अंदर से भाग्य रेखा निकलकर मध्यमा यानी बीच वाली उंगली के तीसरे पर्वत तक पहुंत जाए तो उनको भारी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वह जितना मेहनत करते हैं, उतना ही धन खर्च भी होता है।ऐसे लोग हमेशा रहते हैं आर्थिक परेशानी में पैसा बचाने में होते हैं असफल ------------------------------------- हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, अगर हथेली की कोई रेखा शुक्र पर्वत से निकलकर मंगल पर्वत तक जाए तो ऐसे व्यक्तियों के पास भी पैसा कम टिकता है। साथ ही अगर शुक्र पर्वत पर कोई क्रॉस का निशान हो तो वे भी पैसा बचाने में असफल रहते हैं।