यदि घर में है तलघर तो होंगे 7 नुकसान तलघर का होना अच्छा और बुरा इस बात पर निर्भर करता है कि वह किसी दिशा और जगह पर है। दूसरी बात यह कि वह किस प्रकार और किस कार्य के लिए है। तीसरी बात कि उसके आसपास क्या-क्या है।1.दक्षिण, नैऋत्य, पश्चिम और आग्नेय दिशा के मकान में तलघर है तो यह अच्छा नहीं माना जाता। यदि बेसमेंट इन दिशाओं में बना हुआ हो तो उसका उपयोग भारी सामान रखने या गैराज के लिए करना चाहिए। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 150 87711   2. लाल किताब के अनुसार जिन घरों में तलघर होता है उसे शनि का घर कहा गया है। यदि वहां घर के आसपास कीकर, आम या खजूर का वृक्ष है तो यह और पक्का हो जाएगा कि यह शनि का घर है। तलघर वाले घर के पीछे की दीवार कच्ची हो सकती है। यदि वह दीवार गिर जाए तो शनि के खराब होने की निशानी मानी जाती है।   3. कहते हैं कि तलघर को छेड़ने या तोड़ने से मुसिबत आन पड़ती है। यदि तलघर है तो इस तलघर को वास्तु अनुसार बनाएं या वह जैसा है उसे वैसा ही पड़ा रहने दें। उसमें उजाले के लिए कभी कोई उजालदान न बनाएं। अर्थात कहने का मतलब यह है कि किसी लाल किताब के विशेषज्ञ से पूछकर कोई कार्य करें। 4. तहखाना अंधेरे का प्रतीक है और ऐसा कहते हैं कि यह घर की अधिकतम सकारात्मक ऊर्जा को खा जाता है।   5. तहखाना या तलघर हमेशा डर और अशंकाओं को जन्म देता रहता है। इससे मन में नकारात्मकता का विकास होता है और जीवन संघर्ष में चला जाता है।   astroexpertsolutions.com   6. तहखाने में अक्सर विशेष जीव और जंतुओं का वास हो जाता हैं। वे तहखाने में कहीं भी अपना बिल बना लेते हैं।   7. तलघर कभी भी चूल्हे के आकार का नहीं बनवाना चाहिए क्योंकि यह अशुभ फलदायी होता है। इससे मकान में रहने वालों का जीवन कष्टमय हो जाता है। अन्य हिदायत :  1.सामान्‍यत: भवन में सीलर्स और बेसमेंट में कमरे बनाने से बचना चाहि‍ए, जो रोड लेवल से नीचे हों। तलघर बनाना जरूरी हो तो वास्‍तु के अनुसार तलघर या बेसमेंट बनाते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहि‍ए। बेसमेंट को कुछ हद तक रोड लेवल के ऊपर रखें। पूरे प्‍लॉट को कवर करने वाला बेसमेंट उचि‍त होता है। astroexpertsolutions.com 2.अगर बेसमेंट के कि‍सी एक हि‍स्‍से में ही तलघर बनाना हो तो उसे केवल उत्तर, उत्तर-पूर्व और पूर्वी दि‍शा में ही बनाएं। तलघर का प्रवेश द्वार उत्तर-पूर्वी दि‍शा में होना चाहि‍ए। तलघर की दक्षि‍ण-पश्चि‍मी दि‍शा का उपयोग भारी सामान के स्‍टोरेज के रूप में कि‍या जाना चाहि‍ए। उत्तर- पश्चि‍मी और दक्षि‍ण-पश्चि‍मी भाग नौकरों के रहने या कार पार्किंग के लि‍ए उपयोग कि‍या जाना चाहि‍ए। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेद राज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94 150 877 11 923 57 22996