astroexpertsolutions.com की प्रस्तुति 🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑 ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 8 77 11 🏦astroexpertsolutions.com हर इंसान शनिदेव की साढ़ेसाती लगने से लेकर शनिदेव की दशा महादशा लगने में भी घबरा सा जाता है। लेकिन आप ये नहीं जानते कि शनिदेव को न्याय का कारक माना गया है। अब न्याय याने जैसा करोगे वैसा भरोगे। दरअसल हम पचासों ऐसी गलती करते जो हम आज नहीं देख पाते पर कल जब हम परेशान होते तो शनि मंदिर जाकर तेल चढाने से लेकर दान पुण्य तक सब करते। खैर कई गलतियां जो हम सब करते है उसमे सबसे पहली गलती हम खुद अपने माता पिता की नहीं सुनते या उनका अपमान करते। किसी मजदूर को उसके किए गए कार्य का मेहनताना बराबर नहीं देते। गरीबों का अपमान करते। आदि। समय बदलता है काफी ऐसे लोगों से मुझे भेंट हुआ जो कभी करोड़ों में खेलते थे आज सौ रुपए के लिए भीख मांगते हैं। हम सभी शनिदेव के मन्दिर जाते है लेकिन डर के कारण जाते। क्यों डरते हो शनिदेव से❓क्या तुम मान रहे हो कि मैने बहुत पाप किए इसलिए तेल चढ़ाने से शनिदेव माफ कर देगे। तो गलतफहमी में मत रहना। मेरा आज का विषय ये नहीं था मेरा विषय है कि हम शनिवार को इन वस्तुओं की खरीदी कर शनिदेव को नाराज करते एवं समस्या घर में लाते। आइए समझते है। ज्योतिष के अनुसार जिस पल हम जन्म लेते हैं उस पल के आधार पर मौजूदा ग्रह-नक्षत्र मिलकर हमारी कुंडली निर्धारित करते हैं। यह ज्योतिष शास्त्र का मौलिक नियम है, थोड़ा आगे बढ़ा जाए तो यह स्पष्ट समझ आता है कि विभिन्न ग्रहों की अपनी-अपनी खासियत, पसंद-नापसंद और स्वभाव होता है, जिस पर हमारा जीवन चलता है। जिन्हें कभी भी शनिवार के दिन खरीदना नहीं चाहिए। क्योंकि ऐसा करना शनिदेव को रुष्ट कर सकता है और उनके क्रोधित होते ही दुर्भाग्य का साया व्यक्ति के सिर पर मंडराने लगता है। शनिवार के दिन कभी लोहा नहीं खरीदना चाहिए। इसके अलावा शनिवार के दिन नमक खरीदना भी दरिद्रता लाता है। लकड़ी खरीदने के लिए कभी शनिवार के दिन का चयन नहीं करना चाहिए। शनिवार के दिन सरसो का दान किया जाता है, लेकिन कभी सरसो का तेल या सरसो के दाने नहीं खरीदे जाते। बैंगन खरीदना हो तो भी शनिवार का दिन टाल देना चाहिए। शनि देवता पर काली उड़द भी चढ़ाई जाती है इसीलिए वह भी नहीं खरीदनी चाहिए। काले तिल या काली मिर्च भी शनिवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए। जूते या काले कपड़े खरीदने के लिए भी शनिवार का दिन सही नहीं है। बादाम या नारियल खरीदने के लिए भी यह दिन उपयुक्त नहीं है। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक समान या छाता भी शनिवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए। अब कुछ खास सूत्र शनिदेव की पूजा के बता रहा हु। ध्यान से याद कर लीजिए। । पहला सूत्र ❄️❄️❄️❄️❄️ शनिदेव को तेल अर्पित सुबह सूर्यास्त के पूर्व या सूर्यास्त के बाद ही करे। जो लोग दिन में दोपहर में अपनी मर्जी अनुसार जाते उनकी पूजा का कोई मतलब नहीं। दूसरा सूत्र 🕸️🕸️🕸️🕸️🕸️ शनि देव को कभी भी प्लास्टिक की बोतल या प्लास्टिक के बरतन आदि से तेल अर्पित न करे। एक लोहे का या स्टील का पात्र लेकर उसमे काली तिल, उरद, लोहे की कील आदि मिलाकर अर्पित करे। तीसरा सूत्र 🐜🐜🐜🐜🐜 यदि आपको लगता कि कोई गलती हुई या किसी का अपमान हुआ। तो उस इंसान से माफी मांगकर शनिदेव के मन्दिर जाकर शनिदेव के सामने प्रार्थना कर माफी हेतु निवेदन करे एवम प्रण करे की इस तरह की गलती की पुरनावृती नहीं होगी। शनिदेव आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेगे। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेदराज कंपलेक्स पुराना आरटीओ Chauraha लाटूश रोड Lucknow 94150 87711 92357 22996